खेल: माधवराव सिंधिया स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्पोर्ट्स लुक, क्रिकेट-बैडमिंटन में बच्चों संग दिखा जोश

माधवराव सिंधिया स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्पोर्ट्स लुक, क्रिकेट-बैडमिंटन में बच्चों संग दिखा जोश
शिवपुरी के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेडियम के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, लेकिन खेलते बच्चों को देखकर वे खुद को मैदान में उतरने से रोक नहीं पाए। क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों खेलों में वे बच्चों के साथ शामिल हुए और खेल के मैदान में उनका यह अलग अंदाज चर्चा का विषय बन गया।

शिवपुरी, 17 मई (आईएएनएस)। शिवपुरी के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेडियम के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, लेकिन खेलते बच्चों को देखकर वे खुद को मैदान में उतरने से रोक नहीं पाए। क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों खेलों में वे बच्चों के साथ शामिल हुए और खेल के मैदान में उनका यह अलग अंदाज चर्चा का विषय बन गया।

क्रिकेट खेलते हुए सिंधिया ने शानदार चौके-छक्के लगाए, वहीं बैडमिंटन कोर्ट पर भी उनकी सक्रियता देखने लायक थी। वहां मौजूद बच्चों और दर्शकों में उनके इस अंदाज से खासा उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने इस मौके को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान सिंधिया ने स्टेडियम की अधोसंरचना का बारीकी से जायजा लिया और खेल से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में भी खेल प्रतिभाओं की भरमार है, जिन्हें अगर सही मंच मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, और शिवपुरी जैसे जिलों में खेल सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता में है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story