राजनीति: पाकिस्तान का झूठा प्रचार अब नहीं चलेगा, दुनिया को दिखेगी सच्चाई बैजयंत पांडा

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को स्पष्ट रूप से रखने के लिए शनिवार को सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के गठन की घोषणा की। इनमें से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा करेंगे।
बैजयंत पांडा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तानी सेना को एक बहुत ही महंगा सबक सिखाया है। दशकों से पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है। वहीं से उन्हें फंडिंग मिलती है, वहीं प्रशिक्षण मिलता है और आतंकवादी खुलेआम पाकिस्तान में घूमते हैं, जबकि उन पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध और गिरफ्तारी के वारंट भी हैं। उन्होंने कहा कि यह सब अब इतिहास बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'नया भारत' यह स्पष्ट कर चुका है कि आतंकवाद को लेकर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है और पाकिस्तान तथा उसकी सेना को इस तरह के हमलों की कीमत चुकानी होगी।
उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत ने यह कीमत वसूल की है, लेकिन अब इस संदेश को पूरी दुनिया में फैलाना जरूरी है, क्योंकि पाकिस्तान झूठे प्रचार में भी बहुत आगे है। पूरी दुनिया यह जानती है कि पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन और अन्य आतंकवादियों को शरण दी थी, लेकिन आज भी वह विकास के नाम पर दुनिया से भीख मांगता है और फिर उस पैसे का दुरुपयोग आतंकवाद को बढ़ावा देने में करता है। इस झूठे नैरेटिव को अब तोड़ना जरूरी है।
भाजपा सांसद ने कहा कि भारत का पक्ष पूरी तरह से मजबूत है और इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है, सभी देशहित में एक साथ खड़े हैं। मोदी सरकार की यह पहल कि प्रतिनिधिमंडल केवल सरकारों से नहीं बल्कि मीडिया, शिक्षाविदों और जनमत-निर्माताओं से भी संवाद करे, एक दूरदर्शी कदम है। दुनिया को यह समझाना जरूरी है कि पाकिस्तान परमाणु धमकियों की आड़ में लगातार आतंकवाद फैलाता रहा है। लेकिन, अब उसका यह परमाणु झांसा भी उजागर हो चुका है।
बैजयंत पांडा ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान तीन प्रमुख बिंदुओं की ओर आकर्षित करने की बात कही। पहला, पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मिली आर्थिक सहायता का दुरुपयोग। दूसरा, परमाणु हमले की धमकियों का दुरुपयोग। तीसरा, आतंकवाद को खुला समर्थन। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है। आपने देखा होगा कि उसे कितने सीमित देशों का समर्थन मिला। इस दबाव को बनाए रखना जरूरी है ताकि पाकिस्तान दोबारा ऐसी दुस्साहसपूर्ण हरकतें न कर सके।
इसके अलावा, भाजपा सांसद ने दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं नीरज चोपड़ा को उनके शानदार प्रयास और अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बधाई देता हूं। भारतीय खेलों ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त प्रगति की है। पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ी अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलों को प्राथमिकता दी है और उनका व्यक्तिगत जुड़ाव खेलों के लिए प्रेरणादायक है।"
नीरज चोपड़ा को नए भारत की पहचान बताते हुए उन्होंने कहा कि वह देश के ग्रामीण अंचलों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चमकने वाले वैश्विक सितारे हैं। यह वास्तव में प्रेरणा देने वाली कहानी है, जो दिखाती है कि भारत अब हर क्षेत्र में आत्मविश्वास से भरा हुआ है और विश्व मंच पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 8:43 PM IST