राजनीति: भारत वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को करेगा बेनकाब दीपक प्रकाश

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित प्रमुख साझेदार देशों की यात्रा पर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजने के भारत सरकार के कदम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाया गया यह कदम न केवल सराहनीय है, बल्कि देश की वैश्विक छवि को मजबूत करने वाला भी है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत की जीत, उसकी वीरता और आतंकवाद के खिलाफ उसकी अटल लड़ाई की कहानी को पूरी दुनिया तक पहुंचाना आवश्यक है। यह पहल न केवल भारत की कूटनीतिक ताकत को दर्शाती है, बल्कि वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने का भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने हाल के घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों और पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को निशाना बनाकर उनकी कमर तोड़ दी। यह कार्रवाई न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा। पाकिस्तान की जनता भी अब अपने देश की हकीकत से वाकिफ हो रही है। मोदी सरकार ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की, बल्कि सच्चाई को दुनिया के सामने रखने का भी साहस दिखाया।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दीपक प्रकाश ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सौगत रॉय के बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और वे अनाप-शनाप बयानबाजी करके भारतीय सेना के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जब 140 करोड़ भारतीय अपनी सेना की वीरता और जीत का जश्न मना रहे हैं, तब विपक्ष का इस तरह का रवैया निंदनीय है। देश की एकता और सेना के सम्मान के साथ किसी भी तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगा और वैश्विक स्तर पर देश को मजबूत करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 10:37 PM IST