अपराध: गोपालगंज जमीन के लिए भाई बना दुश्मन, हत्या की साजिश में पांच गिरफ्तार

गोपालगंज जमीन के लिए भाई बना दुश्मन, हत्या की साजिश में पांच गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज जिला मुख्यालय के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एक शॉपिंग मॉल के बाहर हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे जमीन विवाद और सुपारी किलिंग की साजिश सामने आई है।

गोपालगंज, 17 मई (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिला मुख्यालय के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एक शॉपिंग मॉल के बाहर हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे जमीन विवाद और सुपारी किलिंग की साजिश सामने आई है।

नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया। गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को जानकारी मिली कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसी एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शमीम आलम, मुराद अली, राजिक हसन उर्फ गुड्डु, गुलाब हुसैन ये सभी मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा और प्रताप हुसैन गांव के निवासी हैं।

इसके अलावा थावे थाना क्षेत्र के उदन्तराय के बगरा गांव निवासी अभिषेक कुमार और अनुज पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया।

गुरुवार की रात आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मॉल के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए थे। मामले में मॉल संचालक कमरे आजम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story