अपराध: यूपी लखनऊ में महिला की हत्या, पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच
लखनऊ, 18 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में रविवार को एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी हुई है। ईस्ट डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि थाना चिनहट के कंट्रोल रूम में महिला के भाई रवि ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
महिला के भाई ने बताया कि उनकी बहन उषा की किसी ने हत्या कर दी है। बहन के सिर और गले पर चोट के निशान है। घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान थाने की पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना का अनावरण करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पड़ोसियों ने बताया कि यह घटना सेमरा इलाके की है। उषा के पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। पुलिस ने परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। महिला की बेटी ने हम लोगों को खुद बुलाया था। बेटी कह रही थी कि मम्मी को होश नहीं आ रहा है। खून बह रहा है। हम लोगों ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ी थी। इसके बाद वहां से सब लोग निकल गए।
मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल पर पूछताछ कर कई बिंदुओं को नोट किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कई लोगों से बातचीत की जा रही है। बदमाशों के द्वारा हत्या के एंगल से भी पुलिस टीम गठित की गई है, जो पूरे मामले की पड़ताल करेगी। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
--आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2025 12:09 PM IST