राजनीति: गोंडा में 'शौर्य तिरंगा यात्रा' का आयोजन, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को समर्पित

गोंडा में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित
भारतीय सेना के ऐतिहासिक 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को गोंडा जिले के तरबगंज नगर पंचायत में 'शौर्य तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

गोंडा, 18 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना के ऐतिहासिक 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को गोंडा जिले के तरबगंज नगर पंचायत में 'शौर्य तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अगुवाई तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने की।

उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और मां भारती के स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। उत्साह, जोश और देशभक्ति से भरे इस आयोजन में आमजन की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली, जिसने समाज की एकता और अखंडता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

इससे पहले नागपुर (महाराष्ट्र) में भी एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जिस बहादुरी से कार्रवाई की है, वह देशवासियों के लिए गर्व की बात है। पूरे देश की जनता सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ मजबूती से खड़ी है।"

बिहार के बेतिया में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इस यात्रा में हिस्सा लेते हुए कहा, "भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देश की सुरक्षा को नया आयाम दिया है। यह पाकिस्तान के लिए आखिरी चेतावनी है।"

हरियाणा के अंबाला में भी तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। भाजपा नेता अनिल विज ने जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा, "अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के रक्षा तंत्र को ध्वस्त कर दिया है और अगर जरूरत पड़ी, तो देशवासी भी सीमा पर खड़े होने को तैयार हैं।"

उल्लेखनीय है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। साथ ही, पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया। इस अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तान को चेतावनी दी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की सैन्य क्षमता का भी प्रदर्शन किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story