अंतरराष्ट्रीय: एफबीआई ने पाम स्प्रिंग्स बम विस्फोट को 'जानबूझकर किया गया आतंकवादी कृत्य' बताया

एफबीआई ने पाम स्प्रिंग्स बम विस्फोट को जानबूझकर किया गया आतंकवादी कृत्य बताया
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 17 मई को कहा कि उस दिन कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में एक चिकित्सा संस्थान के बाहर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इसे "जानबूझकर किया गया आतंकवादी कृत्य" कहा गया।

बीजिंग, 18 मई (आईएएनएस)। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 17 मई को कहा कि उस दिन कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में एक चिकित्सा संस्थान के बाहर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इसे "जानबूझकर किया गया आतंकवादी कृत्य" कहा गया।

एफबीआई के क्षेत्रीय सहायक निदेशक अकील डेविस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विस्फोट शक्तिशाली था और एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना घरेलू आतंकवाद का कृत्य था या अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का।

गौरतलब है कि स्थानीय समयानुसार 17 मई को लगभग 11 बजे, पाम स्प्रिंग्स के केंद्र से 1.6 किलोमीटर से भी कम दूरी पर एक क्लिनिक के बाहर विस्फोट हुआ।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास के कई ब्लॉक प्रभावित हुए तथा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। पाम स्प्रिंग्स के मेयर रॉन डेहार्ट ने मीडिया को बताया कि विस्फोट इमारत के सामने एक कार में या उसके पास रखे बम से हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story