IPL 2025: 33 रन बनाते ही राहुल ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, किंग कोहली को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज

- 33 रन बनाते ही राहुल ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि
- ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में पूरे किए 8000 रन
- किंग कोहली को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आज यानी रविवार 18 मई को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राहुल ने अपने ओवरॉल टी-20 फॉर्मेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच में उन्होंने पॉवर प्ले के दौरान ही ये उपलब्धि हासिल की। साथ ही उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ ये आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें, गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच से पहले राहुल को ओवरऑल 8000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 33 रनों की जरूरत थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने दमदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले के दौरान ही छक्के के साथ ये आंकड़ा पार किया।
8000 ओवरॉल टी-20 रन पूरे करने के साथ ही राहुल ऐसा सबसे तेज करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। बता दें, कोहली को ये आंकड़ा 243 पारियों में पार किया था। लेकिन राहुल ने महज 224 पारियों में ऐसा कर उन्हें पछाड़ दिया है।
ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 8000 रन
क्रिस गेल - 213 पारी
बाबर आजम - 218 पारी
केएल राहुल - 224 पारी
विराट कोहली - 243 पारी
मोहम्मद रिजवान - 244 पारी
Created On :   18 May 2025 9:16 PM IST