Operation Sindoor: शशि थरूर ने डेलीगेशन में शामिल होने पर फिर भरी हामी, कांग्रेस की ओर से भी आई प्रतिक्रिया सामने

- शशि थरूर ने डेलीगेशन में शामिल होने पर फिर भरी हामी
- जयराम रमेश ने शशि थरूर पर कसा तंज
- शशि थरूर के डेलीगेशन में शामिल होने पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को आतंकी हमला हुआ। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा। अब भारत सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। जिसमें कांग्रेस सासंद शशि थरूर को शामिल किया गया। हालांकि, पार्टी की ओर से उनका नाम शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद भी मोदी सरकार ने उन्हें यह मौका दिया है।
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी का कहना है कि शशि थरूर पार्टी विरोधी लाइन पर चलने का काम कर रहे हैं। इधर, मीडिया में चर्चा है कि कांग्रेस उनके खिलाफ कोई सख्त कदम उठा सकती है। हालांकि, इस बीच सूत्रों से पता चला है कि फिलहाल तो पार्टी उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करेगी। केरल चुनाव के बाद ही उन पर किसी तरह का एक्शन लिया जा सकता है।
इधर, सरकार की ओर से डेलीगेशन में शामिल करने पर शशि थरूर ने कहा- इस बात का गर्व है कि भारत की बात रखने के लिए सरकार ने मुझे चुना। मैंने तो तुरंत हामी भर दी। उन्होंने आगे कहा कि इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। बता दें कि, कांग्रेस ने चार नाम डेलीगेशन के लिए भेजे थे। जिसमें सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में केवल एक नाम को जोड़ा है। कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि यह पार्टी और सरकार के बीच की बात है।
जयराम रमेश ने कसा तंज
इधर, थरूर का नाम लिए बिना कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना। इन दिनों में जमीन आसमान का फर्क होता है। उन्होंने कहा- सांसदों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में, जब किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में व्यक्तिगत सांसदों को भेजा जाता है तो सांसदों को पार्टी की सहमति लेनी चाहिए। जयराम रमेश ने कहा कि सरकार की ओर से प्रतिनिधिमंडल के लिए चार सांसदों के नाम मांगे जाने के बाद पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार के भेजे थे और इनमें से सिर्फ आनंद शर्मा को चुना गया।
Created On :   18 May 2025 8:53 PM IST