बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'NDA 14 नवंबर को फिर मनाएगी दिवाली', 'INDIA' क्यों नहीं जीतेगी बिहार चुनाव? चिराग पासवान ने बताई वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिवाली के मौके पर विपक्षी गठबंधन INDIA पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने सोमवार (20 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'इंडिया' बिहार का ध्यान क्या रखेगी जब वह अपने सहयोगी दलों का ही ध्यान नहीं रख पा रही है। इसके अलावा चिराग पासवान ने यह भी बताया कि विपक्षी गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए क्यों असमर्थ है? तो चलिए जानते हैं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख ने क्या कहा?
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
क्यों नहीं जीतेगी 'INDIA'?
चिराग पासवान ने कहा कि माहौल एकतरफा है और हम अपनी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एनडीए ने समय पर सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया जिससे बहुत सकारात्मक संदेश गया है। चूंकि महागठबंधन अपने लोगों को एकजुट रखने में असमर्थ है, इसलिए हमें अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है। जो गठबंधन अपने सहयोगी दलों का ध्यान नहीं रख सकता, वह राज्य का ध्यान कैसे रखेगा? बिहार की जनता महागठबंधन के नेताओं से ये सवाल पूछ रही है। एनडीए के नेता 14 नवंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।
यह भी पढ़े -ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र हरलाखी में बीजेपी को जीत की तलाश, कांग्रेस -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 6-6 बार जीत दर्ज कर चुके है
'उनकी हार तय'
आपको बता दें कि, हाल ही में नित्यानंद राय ने भी INDIA पर जोरदार निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है, यह उनका मुद्दा है। लेकिन इस चुनाव में अब जो माहौल बना है, उससे स्पष्ट रूप से पता दिखाई चलता है कि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर वे इतने घबराए हुए हैं कि वे यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाए। उनकी हार तय है। बहुत सारे प्रत्याशी तो यह मान रहे हैं कि महागठबंधन में शामिल कोई दल टिकट दे भी दिया तो हारना तय है। ऐसी स्थिति हो गई है कि महागठबंधन में अब कोई टिकट लेने के लिए भी तैयार नहीं है। नित्यानंद राय ने आगे कहा कि महागठबंधन में हार तय है, इस कारण यह स्थिति हुई है।
Created On :   20 Oct 2025 6:12 PM IST