Bihar Politics: RJD नेता ने लालू यादव के आवास के सामने फाड़ा कुर्ता, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पार्टी सुप्रीमों को दी नसीहत

RJD नेता ने लालू यादव के आवास के सामने फाड़ा कुर्ता, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पार्टी सुप्रीमों को दी नसीहत
महागठबंधन में टिकट के लिए खरीद-बिक्री का काम चल रहा है। इस वजह से एक-दूसरे के सिर फुट रहे हैं। उन्होंने आगे लालू प्रसाद यादव से निवेदन किया है कि वे अपने घर का दरवाजा खुल न रखें।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। इसी बीच टिकट को लेकर भी घमासान मचा हुआ है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव निशाना साधा है। गिरिराज सिंह का कहना है कि महागठबंधन में टिकट के लिए खरीद-बिक्री का काम चल रहा है। इस वजह से एक-दूसरे के सिर फुट रहे हैं। उन्होंने आगे लालू प्रसाद यादव से निवेदन किया है कि वे अपने घर का दरवाजा खुल न रखें। अगर वह ऐसा करते हुए को उनका कुर्ता फट जाएगा।

तेजस्वी यादव पर लगाया ये आरोप

बीजेपी सांसद ने कहा, "ये गांव की कहावत है कि खेत खाए गदहा और मार खाए जोलहा। संजय यादव और तेजस्वी यादव पर आरोप लग रहा है। आक्रोश फुटेगा, बाहर का आक्रोश ऐसा दिख रहा है कि समझ में नहीं आ रहा है कि लालू जी अगर खोल दिए तो क्या होगा। मैं तो मना करूंगा कि लालू जी मत खोलिए गेट।"

RJD नेता ने फाड़ा कुर्ता

गौरतलब है कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट को लेकर आरजेडी में लगातार हंगामे देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया था। यह प्रदेश की मधुबन सीट को लेकर किया गया था। यहां से आरजेडी नेता मदन शाह चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं और वे अपने समर्थकों के साथ अचानक लालू प्रसाद यादव के आवास पर टिकट के लिए पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने गेट पर अपना कुर्ता फाड़ लिया था और जमीन पर लेट क रोने लग गए थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेजस्वी यादव बहुत घमंडी

मदन शाह ने बताया, "वो सरकार नहीं बनाएंगे, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं। वे टिकट बांट रहे हैं। संजय यादव ये सब कर रहे हैं। मैं यहां मरने आया हूं। लालू यादव मेरे गुरु हैं। उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे लेकिन उन्होंने बीजेपी के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया।"

Created On :   19 Oct 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story