बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीट बंटवारे को लेकर BJP के निशाने पर 'INDIA', राजेश राम का जिक्र कर खूब घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। एक ओर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है लेकिन विपक्षी गठबंधन 'INDIA' में अब भी घमासान देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने सीट बंटवारे को लेकर जोरदार निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि INDIA दलितों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। वहीं, अजय आलोक का कहना है कि आरजेडी और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं। अगर कुछ बचा रहेगा तो ही एनडीए से लड़ पाएंगे।
यह भी पढ़े -सिकटा विधानसभा सीट से आरजेडी के अलावा हर प्रमुख दल को मिली जीत, एनडीए की तुलना में इंडिया गठबंधन मजबूत
दलितों का हो रहा अपमान- बीजेपी प्रवक्ता
महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां दलितों, वंचितों और शोषितों का अपमान हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दलित समुदाय से आते हैं। पहले उन्हें एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। सहनी को भी यही झेलना पड़ रहा है। शरद यादव के बेटे को भी टिकट नहीं मिला। दलितों का सम्मान और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है। दलित समुदाय इसे बहुत गंभीरता से ले रहा है।
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
'वह आपस में लड़ेंगे'
महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि वे आपस में ही लड़ेंगे। वे 36 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, 12 पर नामांकन दाखिल हो चुके हैं। दूसरे चरण में, वे 24-30 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पहले एक-दूसरे के खिलाफ लड़ो। कुछ बचा रहेगा, तभी तो हमसे लड़ने आओगे। वे खत्म हो गए हैं। राहुल गांधी कहां हैं? देखिए यहां क्या हो रहा है। राजद ने आपके राज्य प्रमुख के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया है। राज्य प्रमुख के साथ हवाई अड्डे पर बदसलूकी की गई।
Created On :   18 Oct 2025 6:08 PM IST