Dhanteras 2025: देशभर में धनतेरस की धूम, पीएम मोदी-शाह और सीएम योगी ने देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सभी दिग्गजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए बधाई दी और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। तो चलिए जानते हैं किसने क्या कहा?
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
यह भी पढ़े -अपने आप में ऐतिहासिक समृद्धि समेटे हुए लौरिया विधानसभा सीट पर परिसीमन से पहले था कांग्रेस का दबदबा , दो बार से जीत रही है बीजेपी
गृह मंत्री ने दी धनतेरस की बधाई
अमित शाह ने भी धनतेरस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि धनतेरस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्रार्थना करता हूं।
सीएम योगी ने दी शुभकानाएं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आरोग्य के देवता की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहे, यही प्रार्थना है।
Created On :   18 Oct 2025 11:05 AM IST