Gujarat Cabinet Expansion: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने ली गुजरात कैबिनेट मंत्री की शपथ, जानें कहां से शुरू किया अपना राजनीतिक सफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में शुक्रवार (17 अगस्त) को नए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। राजधानी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नई कैबिनेट का शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हर्ष संघवी को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली है। छह पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में जगह दी गई है। इसकी वजह एक ये भी है कि, 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था तो आज नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ है। बता दें, 25 नए मंत्री शामिल हुए हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी शामिल हैं। वे गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं और उनको बतौर महिला और युवा नेता के तौर पर कैबिनेट में जगह दी गई है। ऐसे में चलिए रिवाबा जडेजा के राजनीतिक सफर के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -एस जयशंकर से मिले ब्राजीलियाई उपराष्ट्रपति, आयुष मंत्रालय का दौरा कर बोले- विश्व को आयुर्वेद के शाश्वत ज्ञान की जरूरत
राजनीतिक करियर कहां से शुरू हुआ?
रिवाबा के राजनीतिक करियर के बारे में जानें तो, मार्च 2019 में वो बीजेपी में शामिल हुई थीं। बता दें, रिवाबा बीजेपी में शामिल होने से पहले राजपूत समुदाय समूह और करणी सेना की महिाल शाखा की प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इसके बाद साल 2022 में उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी का टिकट मिला था और उन्होंने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनको जीत हासिल हुई और विधायक के रूप में शपथ ग्रहण की। अब उनको गुजरात सरकार में मंत्री पद मिल चुका है।
यह भी पढ़े -69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता, कलेक्टर ने जरूरी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश
पारिवारिक व्यवसाय से भी होती है आय
अगर रिवाबा की आय के बारे में जानें तो, राजनीति के अलावा रिवाबा परिवार के व्यवसाय में भी बहुत ही ज्यादा एक्टिव हैं। जामनगर के एक फेमस रेस्टोरेंट जड्डूज फूड फील्ड में उनकी 50 प्रतिशत पार्टनरशिप है। उनका ये बिजनेस उनकी इनकम का एक मोटा स्त्रोत है।
Created On :   17 Oct 2025 3:47 PM IST