बिहार विधानसभा चुनाव 2025: ढाका विधानसभा क्षेत्र में जीत का पूर्वानुमान लगाना ठीक नहीं, हर दल ने चखा हैं जीत का स्वाद

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में ढाका विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में आता है। जबकि संसदीय क्षेत्र शिवहर लगता है। ढाका एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है। 1951 में स्थापित हुई ढाका विधानसभा क्षेत्र में17 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। शुरुआती चुनावी दौर में यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा, जिसमें मसूदुर रहमान और मोतिउर रहमान जैसे नेता प्रमुख रहे।
बीजेपी के अवनीश कुमार सिंह ने 1990 से 2005 के बीच चार बार जीत दर्ज की। 2020 में बीजेपी के पवन कुमार जयसवाल, 2015 में आरजेडी के फैजल रहमान, 2010 में निर्दलीय पवन कुमार जयसवाल, 2005 में बीएसपी के अमरेंद्र कुमार पांडेय, 2000 में आरजेडी के किरन देवी ने चुनाव जीता।
यह भारत-नेपाल सीमा के समीप है। ढाका भारत-नेपाल सीमा के काफी नजदीक है। ढाका एक स्थानीय व्यापारिक केंद्र है। ढाका विधानसभा क्षेत्र कृषि-प्रधान है,यहां से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए बाहर जाते है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   18 Oct 2025 2:09 PM IST