बिहार विधानसभा चुनाव 2025: छपरा से RJD के टिकट पर खेसारी लाल यादव ने भरा नामांकन, कहा - 'अगर आपको लगता है कि हम अच्छे नहीं हैं तो…'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसके लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है। इस बीच आरजेडी के टिकट पर भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार को छपरा सीट से नामांकन भरा। इससे पहले छपरा सीट से उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने की चर्चांए थी। हालांकि, अब खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में उतर गए हैं। बता दें, खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी ने गुरुवार को आरजेडी की सदस्यता ली थी।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशांत किशोर समेत 20 नेताओं के नाम शामिल
खेसारी लाल यादव ने छपरा से भरा नामांकन
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा, "मैं चाहता था कि पत्नी मेरी चुनाव लड़े। मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था। संगीत को साइड नहीं करुंगा, थोड़ा कम करुंगा, इधर (राजनीति में) टाइम ज्याद दूंगा क्योंकि छपरा में समस्या बहुत ज्यादा है। इस बार की बारिश में डीएम ऑफिस तक पानी घुस गया था।"
इस दौरान राजनीतिक भविष्य के बारे में खेसारी लाल ने कहा कि प्रयास होगा कि जिस तरह उनके बच्चे बेहतर स्कूल में पढ़ते हैं उसी तरह जो छपरा के बच्चे हैं और जो आने वाले हैं वो कम से कम बेहतर स्कूल में पढ़ें। उन्होंने आगे कहा, "तेजस्वी भैया का संकल्प है और पूरे महागठबंधन का संकल्प है कि हम लोगों को पलायन रोकना है। एक बार बदलने की जरूरत है। अगर आपको लगता है कि हम अच्छे नहीं हैं तो हमें भी बदलना है।"
यह भी पढ़े -युगांडा विदेश राज्य मंत्री ने श्री स्वामीनारायण मंदिर का किया दौरा, 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत लगाया पौधा
बीजेपी का गढ़ रही है छपरा विधानसभा सीट
दूसरी ओर उन्होंने कहा, "बिहारी जब शब्द आता है तो लोग उसको गाली की तरह देखते हैं। हम हर शहर में जाकर मजदूरी करते हैं और दुनिया मजदूर समझती है। अगर हम अपने शहर में अपने घर में मजदूरी करेंगे तो लोग मजदूर नहीं कहेगा।"
मालूम हो कि छपरा विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है। वर्तमान में इस सीट से डॉ. सीएन गुप्ता विधायक हैं। पिछले दो कार्यकाल से वह इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन इस बार पार्टी ने छोटी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है।
Created On :   17 Oct 2025 7:19 PM IST