बिहार चुनाव जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशांत किशोर समेत 20 नेताओं के नाम शामिल

पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें 20 नेताओं के नाम शामिल हैं।
जन सुराज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 243 सीटों के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में प्रशांत किशोर समेत 20 नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर, उदय सिंह, मनोज कुमार भारती, रामचंद्र प्रसाद सिंह, सीता राम यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव और पवन वर्मा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा ही जनाब अफाक अहमद, रामबली चद्रवंशी, विनीता विजय, सुधीर कुमार शर्मा, सुभाष सिंह कुशवाह, सुभद्रा साहनी और नरेंद्र मंडल भी जन सुराज के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इस लिस्ट में जनाब शाहनवाज बद्र, जनाब सरवर अली, दानिश खान, मौलाना अब्दुल्ला सलीम चतुर्वेदी, प्रीतम सिंह और सुनील कुमार सिंह उर्फ छैला बिहारी भी शामिल हैं। बता दें कि जन सुराज उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 51 और दूसरी लिस्ट में 65 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
जन सुराज की दूसरी सूची में 46 सामान्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई। उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आबादी के हिसाब से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के वादे के अनुसार प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी अति पिछड़ा वर्ग के 14 (10 हिंदू, 4 मुस्लिम) उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से 10, सामान्य वर्ग के 11 और अल्पसंख्यक वर्ग के 14 उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 6:35 PM IST