बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'इसमें कोई दो राय नहीं है कि...', महागठबंधन में CM फेस को लेकर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा दावा

इसमें कोई दो राय नहीं है कि..., महागठबंधन में CM फेस को लेकर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा दावा

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन में सीएम फेस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं।

    महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर बड़ा दावा

    महागठबंधन में सीएम फेस के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा, "कोई तकलीफ नहीं है। सीएम फेस तेजस्वी यादव हैं, इसमें कहां कोई दो राय है?" इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन के बाद ही कैंपेन और सबकुछ होता है।

    इस दौरान अखिलेश सिंह ने बिहार चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस को कम सीटें मिलने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमें मुकेश सहनी जी को एडजस्ट करना था और उन्हें उचित सम्मान देना था, ऐसे में कुछ इधर-उधर करना पड़ता है और इसलिए हमलोगों ने कुछ सीटें कम कर ली।

    बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है। इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले पर औपचारिक ऐलान होने का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ सीटों पर अभी भी घटक दलों के बीच मतभेद हैं। वहीं, कांग्रेस और आरजेडी अपने-अपने उम्मीदवार को सिंबल बांट रही है।

    महाठबंधन में वीआईपी कर रही सीटों की मांग

    वहीं, दूसरी ओर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के चीफ मुकेश सहनी की वजह से महागठबंधन में उलझनें और बढ़ी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी अपनी पसंद की कुछ सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही वो डिप्टी सीएम पद के लिए अपने नाम की घोषणा भी चाहते हैं। हालांकि तेजस्वी यादव उनकी मांगों से सहमत नहीं बताए जा रहे हैं।

    दरअसल, इस बार बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों पर चुनाव होंगे। पहले फेज में 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

    Created On :   17 Oct 2025 6:29 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story