बिहार विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन भी बीजेपी का कड़ा प्रहार, गुरु प्रकाश पासवान बोले, 'INDIA' टूट के कगार पर...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज यानि शुक्रवार (17 अक्टूबर) को अंतिम तारीख है। नॉमिनेश के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता गुरु प्रकाश पासवान ने विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज नामांकन का अंतिम दिन है लेकिन फिर फी INDIA में कोई भी स्पष्टता नहीं है। 14 नवंबर को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो गठबंधन का अस्तित्व पूरी तरह खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़े -अपने आप में ऐतिहासिक समृद्धि समेटे हुए लौरिया विधानसभा सीट पर परिसीमन से पहले था कांग्रेस का दबदबा , दो बार से जीत रही है बीजेपी
विपक्षी गठबंधन पर कड़ा प्रहार
यह भी पढ़े -रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को परिजनों ने मिलने से किया इनकार
'नीतीश कुमार का रिकॉर्ड अच्छा है'
2025 के बिहार चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर, वे कहते हैं, "हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, और नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है। नीतीश कुमार का रिकॉर्ड अच्छा है।
कब हैं चुनाव
आपको बता दें कि, बिहार में दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा यानि नतीजों का ऐलान होगा।
Created On :   17 Oct 2025 10:15 AM IST