आप नेताओं की गिरफ्तारी: 'गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों...' दिल्ली पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को घेरा

गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों... दिल्ली पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को घेरा
बीजेपी 30 सालों से सरकार चला रही है। लेकिन उसके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है। जैसे आप नेता प्रवीण राम और राजू करपड़ा किसानों की आवाज बन रहे थे तो उन्हें अरैस्ट कर लिया गया है।

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता राज्य के किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम कर रहे थे। लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी 30 सालों से सरकार चला रही है। लेकिन उसके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है। जैसे आप नेता प्रवीण राम और राजू करपड़ा किसानों की आवाज बन रहे थे तो उन्हें अरैस्ट कर लिया गया है।

दिल्ली पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो के माध्यम से बताया, "गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। 12 अक्टूबर को बोटाद जिले के हड़दड़ गांव में किसानों ने दो प्रमुख मांगों पर महापंचायत बुलाई। पहली मांग 'करदा प्रथा' के खिलाफ थी। इस प्रथा के तहत किसान मंडी में फसल बेचने जाता है, जहां फसल के दाम को लेकर व्यापारी से सहमति बन जाती है।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "व्यापारी 1400 रुपए प्रति क्विंटल फसल लेने को तैयार हो जाता है। इसके बाद वह 10- 20 फीसद फसल 1400 रुपए में तो ले लेता है, लेकिन कुछ व्यापारी बदमाशी करते हैं और ‘करदा प्रथा’ के तहत किसान से कहते हैं कि उसकी बाकी फसल खराब है। फिर व्यापारी बाकी फसल के कम दाम देते हैं। गुजरात में लगभग सभी किसानों के साथ यह शोषण हो रहा है। किसानों की मांग है कि बिना शोषण के तय दर पर पूरी फसल खरीदी जाए। किसान का अपनी फसल का सही दाम की मांग करना जायज है।" उनका आगे कहना है, "व्यापारी किसानों से अपनी फसल 30-40 किलोमीटर दूर स्थित अपनी फैक्ट्री या गोदाम में पहुंचाने के लिए कहते हैं। ऐसे में किसान को खुद ट्रांसपोर्ट का खर्चा उठाना पड़ता है।"

अरविंद केजरीवाल ने बताया, "अब किसान चाहते हैं कि मंडी में ही उनकी फसल की खरीद पूरी हो और व्यापारी खुद फसल को ले जाए। इन दो मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को बोटाद जिले के हड़दड़ गांव में महापंचायत हो रही थी, जहां किसान इकट्ठा हो रहे थे। लेकिन 30 साल से गुजरात पर राज कर रही बीजेपी सरकार ने निहत्थे किसानों पर बर्बरता से लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। उसी दिन 85 किसानों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई, जिसमें किसानों पर हत्या के प्रयास की धारा 307 तक लगा दी और कई को गिरफ्तार भी किया गया।"

केजरीवाल ने यह भी कहा, "आम आदमी पार्टी शुरू से किसानों के साथ खड़ी है, हर कदम पर उनके आंदोलन को समर्थन दे रही है। आम आदमी पार्टी के दो नेता राजूभाई करपड़ा और प्रवीण राम आंदोलन स्थल पर लगातार मौजूद थे, जिन्हें गुरुवार (16 अक्टूबर) को बीजेपी की गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मैं गुजरात सरकार से कहना चाहता हूं कि किसानों की सभी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए और गरीब किसानों के खिलाफ दर्ज सारे केस वापस लिए जाएं। अगर केस करने हैं तो आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कर लीजिए। हम नहीं डरते।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए बताया, "केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने मुझे, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को जेल में डाला, लेकिन हम वापस आ गए। सरकार निर्दोष किसानों को छोड़ दे. 85 किसानों में दो-तीन “आप” नेता भी हैं, उन पर जितने चाहें केस कर लीजिए, हम केस लड़ लेंगे। लेकिन गरीब किसानों पर से केस हटा दिया जाए।"

उन्होंने प्रदेश के किसानों के लेकर कहा, "आज ये 85 किसानों के साथ जो हुआ है, कल आपकी बारी भी हो सकती है। गुजरात के सभी किसानों को एकजुट होकर सड़क पर उतरना चाहिए और मांगें मनवानी चाहिए। अब समय आ गया है, जब गुजरात के लोग 30 साल पुरानी इस सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर रहे हैं। अहंकार मत करो, क्योंकि अहंकार तो रावण का भी नहीं चला। गरीब किसानों की आह तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी।"

Created On :   17 Oct 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story