बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भाकपा माले ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की, फर्स्ट फेज की 14 दूसरे चरण की 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाकपा माले ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी दंगल में अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। विपक्षी दलों के महागठबंधन यानि इंडिया के घटक भाकपा माले ने इस बार 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का डिसीजन लिया है। भाकपा माले ने 20 उम्मीदवारों की सूची में एससी और सामान्य सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें प्रथम चरण की 14 सीटों और दूसरे चरण की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाकपा माले ने दोनों चरणों की उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी कर दी है।
CPI-ML ने फर्स्ट फेज की कुल 14 सीटों जबकि फेज-2 के लिए पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। फर्स्ट फेज की एससी आरक्षित सीट भोर, दरौली, कल्याणपुर, राजगीर, फुलनापी, अगियां वहीं सामान्य सीट जिरदेई, दारौंडा, वारिसनगर,दीघा,पालीगंज,आरा,डुमरांव और तारारी पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जबकि दूसरे फेज की सामान्य सीट सिकटा,पिपरास बलरामपुर,करकट,अरेवाल और घोसी पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दूसरे फेज में भाकपा माले को एक भी एससी सीट नहीं मिली है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   18 Oct 2025 9:39 AM IST