Telangana News: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने BRS से बनाई दूरी, कांग्रेस को दिया समर्थन

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने BRS से बनाई दूरी, कांग्रेस को दिया समर्थन

डिजिटल डेस्क, तेलंगाना। हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव का समर्थन करने की बात कही। नवीन यादव ने शुक्रवार को (17 अक्टूबर, 2025) अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद रहे।

BRS के दस साल के शासन काल को देखते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा। उन्होंने कहा जुबली हिल्स में विकास को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। इस बार संसदीय चुनाव में बीआरएस के 20% वोट भाजपा में सिफ्ट हो गए हैं। जबकि 2023 के चुनाव में इनके 35% वोट थे। यहां पर विकास हो इसके लिए हमने कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया है।

ओवैसी कांग्रेस के पच्क्ष में करेंगे प्रचार

कांग्रेस उम्मीदवार जब नामांकन दाखिल करने आए तो उनके साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा जनसैलाब दिखाई दिया। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नवीन यादव का हौसला बढ़ाते हुए लोगों से इनके पच्क्ष में वोट करने को कहा। उन्होंने आगे कहा पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। जनता ने जो सपने देखें हैं वे जरूर पूरे होंगे। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के सपोर्ट करने से राजनीतिक तौर से काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने नामांकन स्थल पर नवीन यादव से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा इस बार आपकी जीत पक्की है, साथ ही जीत की बधाई भी दी। ओवैसी ने कहा बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हम नवीन यादव के पक्ष में प्रचार भी करेंगे।

दोनों पार्टी के वोटरों को इक्कठा करना

राजनीतिक विश्र्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस और AIMIM के एक जुट होने से तेलंगाना की राजनीतिक पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। यह मुलाकात आगामी चुनावों के लिए भी विपक्षी एकजुटता के तौर पर देख रहे हैं। दोनों के एक होने से राज्य में नए समीकरण बन सकते हैं। ओवैसी के समर्थन करने के बाद से नवीन यादव की स्थिति मजबूत हुई है। आपको बता दें कि जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है।

Created On :   17 Oct 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story