Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में टिकट ना मिलने पर आरजेडी नेता फूट-फूटकर रोए, कहा- 'मैंने जमीन बेच दी, लेकिन लालू ने...'

बिहार चुनाव में टिकट ना मिलने पर आरजेडी नेता फूट-फूटकर रोए, कहा- मैंने जमीन बेच दी, लेकिन लालू ने...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी बीच आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बवाल हो रहा है। पटना में स्थित लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड के घर के बाहर समय भारी हंगामा हो गया। उनके घर के सामने मधुबन सीट से टिकट के दावेदार नेता मनद शाह ने अचानक से वहां पर जाकर पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उन्होंने घर के सामने अपना कुर्ता फाड़ दिया और जोर-जोर से रोने लगे। इस पूरे घटनाक्रम में उन्होंने बयान दिया कि, उनसे पार्टी टिकट के बदले पैसे मांग रही है।

राजद नेता रो रहे रास्ते में

राजद नेता मनद शाह रास्ते पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे और उन्होंने बताया कि, पार्टी टिकट के बदले पैसे मांग रही है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि, जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो, पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दे दिया। उन्होंने रोते हुए कहा कि, मैंने अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। पार्टी ने बीजेपी के एजेंट को टिकट दे दिया है।

लालू और तेजस्वी यादव पर आरोप

मदन शाह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, साल 2020 के चुनाव में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें मधुबन से टिकट देने का भरोसा दिलाया था। लालू ने रांची बुलाकर कहा था कि, मैं रणधीर सिंह को हरा दूंगा। मैंने तेली समुदाय की जनसंख्या का सर्वे भी किया था लेकिन इस बार जब टिकट देने की बारी आई, तो उन्होंने पैसे वालों को तवज्जो दे दी।

Created On :   19 Oct 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story