बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बथनाहा सीट बीजेपी का अभेद किला, विपक्षी दलों को करनी पड़ेगी भारी मशक्कत

बथनाहा सीट बीजेपी का अभेद किला, विपक्षी दलों को करनी पड़ेगी भारी मशक्कत
बथनाहा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. इसका गठन 1967 में हुआ था और अब तक यहां 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, यह विधानसभा सीट सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में बथनाहा सीट सीतामढ़ी जिले में आती है। 2020 में बीजेपी के अनिल राम, 2015 और 2010 में बीजेपी के दिनकर राम, 2005 में बीएसपी के रेयाजुल हक्की अलियास,2000 में आरजेडी के अनिरुद्ध निर्वाचित हुए।

1967 में अस्तित्व में आई बथनाहा विधानसभा क्षेत्र SC के लिए आरक्षित है। यहां 14 विधानसभा चुनाव हुए हैं। बथनाहा सीट पर समय-समय पर अलग-अलग दलों का दबदबा रहा है। 1967 के पहले चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की, 1969 से 1985 तक लगातार पांच बार कांग्रेस ने , जनता दल ने 1990 और 1995 में जीत हासिल की, जबकि 2000 में आरजेडी, 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) विजयी रही। 2010 से यह सीट भाजपा के कब्जे में है। बीजेपी ने लगातार तीन चुनाव (2010, 2015 और 2020) जीते हैं। 15.13% अनुसूचित जाति और 14% मुस्लिम मतदाता है।

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र होने के चलते यहां कि अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है, नदियों से आने वाली बाढ़ हर साल चिंता का विषय है। बढ़ती बेरोजगारी के चलते भारी तादाद में लोग पलायन करते हैं। बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।


Created On :   19 Oct 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story