बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सुगौली विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में लागातार तीन बार से जीत रही बीजेपी को मिली थी हार

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में सुगौली विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में आता है। लोकसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण लगता है। 1951 में स्थापित सुगौली सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है। अब तक सुगौली में 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। 2020 में आरजेडी के शशि भूषण सिंह, 2015,2010 और 2005 में बीजेपी के रामचंद्र साहनी निर्वाचित हुई।
शुरूआती दौर में यहां कांग्रेस का दबदबा रहा, कांग्रेस ने चार बार जीत दर्ज की। बीजेपी भी चार बार जीत चुकी है, सीपीआई ने तीन, आरेजडी ने दो और समाजवादी पार्टी, कोसल पार्टी तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी को एक-एक बार जीत मिली है। रामाश्रय सिंह (सीपीआई) और रामचंद्र साहनी (बीजेपी) तीन-तीन बार निर्वाचित हुए है। अनुसूचित जाति के 11.22% और मुस्लिम मतदाता 23.40% है।
सुगौली का ऐतिहासिक और राजनीतिक दृष्टि से खास महत्व है। सुगौली की जमीन उपजाऊ और समतल है। कभी चीनी मिल यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था का आधार थी, जो बंद हो गई, अब रोजगार का प्रमुख स्रोत नहीं रही। उद्योग स्तर पर इलाका पिछड़ा हुआ हैं। बेरोजगारी के चलते युवाओं को काम काज के लिए पलायन करना पड़ता है। भूमि उपजाऊ होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। विकास की कमी होने के साथ साथ बेरोजगारी भारी है। रोजगार की कमी के चलते लोग अधिक तादाद में पलायन करते है। सिंचाई, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की यहां बदहाल स्थिति है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   18 Oct 2025 1:53 PM IST