UP Politics: 'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने पलटवार करते हुए उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा, "यह एक दुर्घटना थी। कार्रवाई भी हो चुकी है, एफआईआर दर्ज है, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।" यह घटना फतेहपुर के दलित परिवार की है। उनसे मिलने के बाद उन्होंने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाए थे। जिसका जवाब सिंह ने गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है।
बीजेपी नेता ने बताया, "फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं ही दिखाई देती हैं, कुछ नहीं। पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है, वह क्यों नहीं दिखाई देता? वहां के अत्याचारों पर राहुल गांधी चुप रहते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश या हरियाणा की घटनाओं पर तुरंत बयान दे देते हैं। यही बात उनकी नीयत पर सवाल खड़ा करती है।"
राहुल गांधी पर कसा तंज
उन्होंने रोहिणी आचार्य के मामले में राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, "जब हमारे ऊपर आरोप लगाए गए थे, तब नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमें सभा से खींचकर लाया जाएगा। लेकिन आज जब महिलाओं से जुड़े मुद्दे उनके अपने खेमे में उठ रहे हैं, तब वही लोग मौन हैं। जिन दलों ने उस वक्त महिलाओं के नाम पर राजनीति की थी, वे आज खामोश हैं। कानून अपना काम कर रहा है।"
पूर्व सांसद ने यह भी बताया, "कुछ लोगों के मामले में कोई बोलता ही नहीं। अब जब यह मामला सामने आया है, तो सभी पार्टियां चुप हैं। पश्चिम बंगाल के मामलों में भी सब खामोश रहते हैं। राहुल गांधी को दलित केवल उत्तर प्रदेश में ही याद आते हैं, दूसरे राज्यों में नहीं।"
बंगाल सीएम को लेकर कही ये बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के महाकाल मंदिर बनाने का ऐलान किया है। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "पश्चिम बंगाल के कई जिले अब लगभग 'जीरो हिंदू' हो चुके हैं। वहां से हिंदू पलायन कर चुके हैं और अत्याचार लगातार जारी है।"
प्रशांत किशोर पर की टिप्पणी
बीजेपी नेता ने बिहार विधानसभा चुनाव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर टिप्पणी की है, "प्रशांत किशोर का असर उनके प्रत्याशियों पर निर्भर करेगा। जहां-जहां वे उम्मीदवार उतारेंगे, वहां किसी न किसी को नुकसान होगा। थोड़ा-बहुत नुकसान सबको झेलना पड़ेगा, यह तय है। राजनीति में ऐसा होना स्वाभाविक है।"
Created On :   17 Oct 2025 11:31 PM IST