बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बिहार चुनावी नतीजों को लेकर एक और भविष्यवाणी, शिवराज सिंह ने किया बड़ा दावा, तेजस्वी को भी घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जोरदार बयानबाजी का दौर जारी है। कुछ नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं तो कोई चुनावी भिष्यवाणी कर रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने शनिवार (18 अक्टूबर) मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार फिर बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी। इसके बाद उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जितने भी घोटाले किए हैं उससे बिहार बर्बाद हो गया।
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
शिवराज सिंह की चुनावी भविष्यवाणी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए बिहार चुनाव भारी बहुमत से जीतेगा। सुशासन और विकास की जीत होगी।
तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार
राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी उनके 'जंगलराज' को नहीं भूला है। उनके द्वारा किए गए घोटालों से केवल उनके परिवार को फायदा हुआ, लेकिन बिहार बर्बाद हो गया।
यह भी पढ़े -'गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों...' दिल्ली पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को घेरा
यह भी पढ़े -'फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी को कुछ घटनाएं...' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता के बयान का किया पलटवार
लालू परिवार को झटका
आपको बता दें कि, हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को आरोपी मान लिया। यह पूरा मामला IRCTC के रांची और पुरी स्थित 2 होटलों के टेंडर से संबंध रखता है। आरोप है कि होटल के रखरखाव के लिए टेंडर देते समय पक्षपात किया गया ताकि विशेष कंपनी को लाभ मिल सके। इसके बदले कंपनी के मालिक ने लालू यादव को सस्ते में जमीन दी थी। जानकारी के मुताबिक, यह मामला 2004-2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर मामला दर्ज करवाया।
Created On :   18 Oct 2025 3:43 PM IST