Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी बने नए उपमुख्यमंत्री, कितने चेहरों को दोबारा मिली जगह? भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण

हर्ष सांघवी बने नए उपमुख्यमंत्री, कितने चेहरों को दोबारा मिली जगह? भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में शुक्रवार (17 अगस्त) को नए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। राजधानी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नई कैबिनेट का शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हर्ष संघवी को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली है। छह पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में जगह दी गई है।

यह भी पढ़े -'गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों...' दिल्ली पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को घेरा

कल दिया मंत्रियों ने इस्तीफा

गुजरात की सत्ताधारी भाजपा सरकार में गुरुवार को बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। भाजपा सरकार में शामिल सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस्तीफा सौंप दिया था। इससे पहले भाजपा मंत्रिमंडल की मीटिंग हुई थी। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं सौंपा है।

इन 16 मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा

कैबिनेट मंत्री

नाम विभाग

कनुभाई देसाई

फाइनेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स

ऋषिकेश पटेल

स्वास्थ्य, कानून

राघवजी भाई पटेल

एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज

बलवंत सिंह राजपूत

उद्योग, नागरिक उड्डयन

भानुबेन बावरिया

सोशल जस्टिस और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट

कुंवरजी बावलिया

जल संसाधन

कुबेरभाई डिंडोर

एजुकेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट

मुलुभाई बेरा

टूरिज्म, फॉरेस्ट और एनवायरनमेंट

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

नामविभाग

जगदीश विश्वकर्मा

सहकारिता, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग

हर्ष संघवी

परिवहन, गृह, खेल

राज्यमंत्री

नामविभाग

कुंवरजी हलपति

आदिवासी विकास, श्रम एवं रोजगार

प्रफुल्ल पानसेरिया एजुकेशन, संसदीय कार्य

एजुकेशन, संसदीय कार्य

पुरुषोत्तम सोलंकी

मत्स्य एवं पशुपालन

भीखूसिंह परमार

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

बचुभाई खाबड

पंचायत और कृषि

मुकेशभाई पटेल

वन एवं पर्यावरण

यह भी पढ़े -रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को परिजनों ने मिलने से किया इनकार

Created On :   17 Oct 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story