Bihar Assembly Election 2025: अमित शाह से मिले नीतीश कुमार, एनडीए में हो चुका है सीट बंटवारा, तो अब क्या है अहम बात?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिए बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने पटना में सीएम नीतीश कुमार से उनके घर पर मुलाकात की है। इस मुलाकात से पहले ही कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि, मुलाकात के बाद वे पटना में प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। उनकी मुलाकात भी ऐसे समय में हो रही है जब एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बता दें, इस बार जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर सीटों का बंटवारा हुआ है। मुलाकात के बाद अमित शाह ने एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए बताया है कि, चुनाव के बाद विधायक दल ही सीएम का नाम तय करेंगे।
अमित शाह ने की मुलाकात
बता दें, ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद एनडीए की चुनावी रणनीति को अंतिम और अहम रूप दिया है। जानकारी के मुताबिक, आज शाम तक एनडीए अपने पूरे प्रचार अभियान को तैयार कर लेगा। गठबंधन की योजना राज्यभर में बड़े नेताओं की रैलियां भी आयोजित करने की बात की है। जिससे एनडीए के संदेश को मजबूती मिल पाए और जनता से कनेक्ट किया जा सके।
अमित शाह से हुआ सवाल
अमित शाह से सवाल हुआ कि अगर एनडीए सत्ताधारी पार्टी बनती है तो सीएम कौन बनेगा। इसका जवाब देते हुए अमति शाह ने कहा है कि, एडीए कई पार्टियों का गठबंधन करती है और सभी दल चुनाव के बाद ही बैठेंगे। विधायक दल बैठेगा और अपना नेता चुनकर बताएगा। अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़े -पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन भी बीजेपी का कड़ा प्रहार, गुरु प्रकाश पासवान बोले, 'INDIA' टूट के कगार पर...
नीतीश कुमार की सेहत पर बोले शाह
विपक्षियों की तरफ से लगातार नीतीश कुमार की सेहत को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। इस पर ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, मुझे लगता है कि इस विषय पर फैसला उनकी पार्टी का होना चाहिए। मैंने कई बार उनसे लंबी बातें की हैं और मुझे कोई भी परेशानी नजर नहीं आ रही है।
Created On :   17 Oct 2025 12:58 PM IST