Rahul Gandhi Met Hariom's Family: मना करने के बावजूद हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी, रायबरेली में हुई थी दलित की हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दलित व्यक्ति हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की, जिनकी 2 अक्टूबर को रायबरेली में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, परिवार ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता शुक्रवार (17 अक्टूबर) को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और कहा कि सरकार ने हरिओम वाल्मीकि परिवार को मुझसे ना मिलने की धमकी दी।
यह भी पढ़े -अपने आप में ऐतिहासिक समृद्धि समेटे हुए लौरिया विधानसभा सीट पर परिसीमन से पहले था कांग्रेस का दबदबा , दो बार से जीत रही है बीजेपी
यह भी पढ़े -रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को परिजनों ने मिलने से किया इनकार
सरकार पर धमकी का आरोप
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह सरकार ने परिवार को मुझसे ना मिलने की धमकी दी। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पीड़ित परिवार मुझसे मिलता है या नहीं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं। उन्होंने कोई गलती नहीं की है। मैंने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उनकी बात सुनी। कांग्रेस पार्टी और मैं परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे। देश में जहां भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां होगी और हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे और न्याय के लिए लड़ेंगे।
#WATCH | Fatehpur, UP | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "... This morning, the governemnt threatened the family against meeting me... It's not important whether the victims' family meets me or not, but what is important is that these people are not criminals. They have committed… pic.twitter.com/tWDHhCUwdL
— ANI (@ANI) October 17, 2025
Created On :   17 Oct 2025 10:51 AM IST