PM Narendra Modi: 'भारत अब आतंकवादी हमलों के बाद चुप...' प्रधानमंत्री ने पूर्व सरकारों को घेरते हुए आतंकवाद मुद्दे पर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले को लेकर पूर्व सराकरों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने पिछली केंद्र की सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि वह मजबूरी में बड़े सुधारों का फैसला करती थी। लेकिन मौजूदा सरकार पूरे दृढ़ता के साथ निर्णय लेती है। हर वह जोखिम भरे सुधार करने और बदलाव करती है। इसके अलावा, उन्होंने आतंकवाद मुद्दे पर भी कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठता है और हर आतंवादी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देता है।
प्रधानमंत्री ने बताया, "पूर्व की सरकारें मजबूरी में सुधार करती थीं, अब हम उन्हें दृढ़ विश्वास के साथ करते हैं। अनजान दौर दुनिया के लिए अनिश्चित हो सकता है, लेकिन भारत के लिए यह अवसर है, क्योंकि भारत हमेशा जोखिमों को सुधारों में बदलता रहा है। हमने हर सुधार को दृढ़ता में और हर दृढ़ता को क्रांति में बदल दिया है।"
आतंकवाद के मुद्दे पर दी ये प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, "भारत अब आतंकवादी हमलों के बाद चुप नहीं रहता, बल्कि हवाई हमलों, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब देता है। जब युद्ध विश्व स्तर पर सुर्खियां बन गए, तब भारत ने सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ते हुए आलोचकों को गलत साबित कर दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत रुकने के मूड में नहीं है। आज जब दुनिया में भांति-भांति के ‘रोड ब्लॉक’ हैं, ‘स्पीड ब्रेकर’ हैं, तब ‘अनस्टॉपेबल’ भारत की चर्चा बहुत स्वाभाविक है। हम न रुकेंगे और न ही थमेंगे। एक सौ चालीस करोड़ भारतीय पूरी गति के साथ एक साथ आगे बढ़ेंगे।"
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री ने बताया, "आज भारत कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं (फ्रेजाइल फाइव) से निकलकर दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। चिप से लेकर शिप तक, भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।"
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों को पहाड़ बन गया था। लेकिन मोदो ने सरकार में वित्तीय और अन्य संस्थानों का लोकतंत्रीकरण ‘अनस्टॉपेबल’ देश के पीछे कई प्रमुख ताकते हैं।
आज के भारत पर किसी का दवाब नहीं
पीएम मोदी ने कहा, "लोग भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं और जब सरकार का कोई दबाव या हस्तक्षेप नहीं होता तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "भारत ने डिजिटल वित्तीय बुनियादी ढांचे के मामले में सबको गलत साबित कर दिया है। दुनिया भारत को भरोसेमंद, जिम्मेदार, मजबूत सहयोगी और अवसरों की धरती के तौर पर देखती है।"
Created On :   18 Oct 2025 12:28 AM IST