मौसम अपडेट: छोटी दिवाली पर देश के मौसम का बदला मिजाज, हो रही है इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

छोटी दिवाली पर देश के मौसम का बदला मिजाज, हो रही है इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली से पहले ही पूरे देश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की धुंध और दिन में भारी धूप देखने को मिली है। इससे लोगों को हल्की गर्मी की भी परेशानी उठानी पड़ी है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आएंगे। जिसमें तापमान में गिरावट और बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और बूंदाबांदी जारी है। वहीं, दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में घने बादलों के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बारिश होने के आसार नहीं हैं। लेकिन दिल्ली का एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे एक्यूआई लेवल 268 दर्ज किया गया था। जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी खराब एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया है।

यूपी का मौसम रहने वाला है शुष्क

यूपी में आने वाले चार-पांच दिनों में कोई भी बारिश नहीं होने वाली हैं। आने वाले दिन शुष्क ही रहने वाले हैं। 20 अक्टूबर तक मौसम में भी कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। इसी बीच, बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है।

पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में हल्की बर्फबारी और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। जिससे लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे अपना ख्याल रखें। इसके अलावा, उत्तराखंड में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।

एमपी-बिहार में कैसे रहेंगे मौसम के हाल?

एमपी और बिहार में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। दोनों ही राज्यों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। साथ ही बादलों का भी आना जाना देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, दोनों ही राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी-गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Created On :   19 Oct 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story