Rajnath Singh: लखनऊ से राजनाथ सिंह ने दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश, कहा- पाकिस्तान की जमीन अब हमारी ब्रह्मोस..''

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बयान देते हुए पाकिस्तान को तीखे संदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता को पूरी दुनिया के सामने साबित कर दिया है। उन्होंने बताया है कि, पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब ब्रह्मोस मिलाइल की पहुंच में होगी। ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ और सिर्फ ट्रेलर था अभी पूरी पिक्चर बाकी है। इस ट्रेलर ने पूरी दुनिया के ये संदेश दे दिया है कि भारत अपने दुश्मनों को कंट्रोल रखने की क्षमता रखता है।
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
रक्षामंत्री ने कहा है कि, ब्रह्मोस मिसाइल अब सिर्फ एक हथियार नहीं है, बल्कि भारत की स्वदेशी क्षमताओं और तकनीकी ताकत का प्रतीक बन गई है। ये सुपरसॉनिक मिसाइल जल, थल और वायु सेना के लिए रीढ़ की हड्डी का काम करेगी। मिसाइल की उच्च गति, सटीकता और शक्ति ही इसको विश्व की बेहतरीन प्रणालियों में से एक ही बनाएगी।
यह भी पढ़े -महाराष्ट्र शिरडी साईं बाबा संस्थान में 76 लाख का विद्युत घोटाला, 47 अधिकारियों-कर्मचारियों पर एफआईआर
राजनाथ सिंह ने लखनऊ की भूमिका को भी सराहा
राजनाथ सिंह ने लखनऊ की भूमिक की सराहना करते हुए कहा कि, लखनऊ अब सिर्फ और सिर्फ तहजीब का शहर नहीं रहा है कि बल्कि टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज का भी केंद्र बन गया है। उत्तर प्रदेश में रक्षा उत्पादन केंद्र बढ़ रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट भी इसका ही हिस्सा है। उन्होंने ये भी बताया है कि, 11 मई 2025 को इस सुविधा का उद्घाटन हुआ है और सिर्फ पांच महीनों में ही लखनऊ से मिसाइल की पहली डिलीवरी जा रही है।
यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश उप निबंधक कार्यालयों में तैनात होंगे भूतपूर्व सैनिक और होमगार्ड, सुरक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि, पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। जो प्रदर्शन ऑपरेशन सिंदूर के वक्त था, वो सिर्फ एक ट्रेलर था, लेकिन इस ट्रेलर ने पाकिस्तान को ये सीधा संदेश दे दिया है कि भारत अपनी ताकत दिखा सकता है।
Created On :   18 Oct 2025 4:24 PM IST