एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या केस: कोर्ट निर्देश के बाद मृतक का लैपटॉप पुलिस ने अपने कब्जे लिया

कोर्ट निर्देश के बाद  मृतक का लैपटॉप पुलिस ने अपने कब्जे लिया
न्यायालय ने मृतक पुलिस अधिकारी लैपटॉप देने और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया रिकॉर्ड करने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देश के बाद ही परिजनों ने पुलिस को लैपटॉप दिया है। आगे की जांच के लिए पुलिस लैपटॉप को सीएफएसएल भेजेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के चंडीगढ़ में एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या केस में कोर्ट के आदेश के बाद मृतक का लैपटॉप पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। न्यायालय ने मृतक पुलिस अधिकारी लैपटॉप देने और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया रिकॉर्ड करने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देश के बाद ही परिजनों ने पुलिस को लैपटॉप दिया है। आगे की जांच के लिए पुलिस लैपटॉप को सीएफएसएल भेजेगी। इसमें एडीजीपी के फिंगरप्रिंट्स से मिलान किया जाएगा साथ ही लैपटॉप में मौजूद सुसाइड से पहले किया गया अंतिम नोट व ईमेल्स की पड़ताल की जाएगी साथ ही ये भी चेक किया जाएगा मेल किन लोगों को भेजा गया था।

मृतक पुलिस अधिकारी के परिजनों की ओर से अदालत में पेश वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार कभी लैपटॉप देने से इन्कार नहीं कर रहा था।

आपको बता दें 7 अक्टूबर को अपने आवास पर एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मार ली थी। परिजनों की सहमति के बाद 15 अक्टूबर को पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया। अब पुलिस की जांच मुख्य रूप से डिजिटल साक्ष्यों, विशेषकर लैपटॉप और फोन के डेटा पर केंद्रित रहेगी।

Created On :   19 Oct 2025 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story