Indian Railways: दिवाली-छठ से पहले ही आई बड़ी रेल परेशानी! दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारी भीड़, 12 घंटे पहले से लगानी पड़ रही है लाइन

दिवाली-छठ से पहले ही आई बड़ी रेल परेशानी! दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारी भीड़, 12 घंटे पहले से लगानी पड़ रही है लाइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली-छठ के खास पर्व पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्री बड़ी तादाद में स्टेशंस पर खड़े हैं और बारी-बारी से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर देश के अन्य रेलवे स्टेशंस पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है। ऐसा ही हाल सूरत के रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है। सूरत में ट्रेन लेकर अपने शहर जाने लिए यात्रियों ने लंबी लाइन लगाई है और यात्री रविवार को जाने के लिए लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं।

कितनी देर लोग लग रहे हैं लाइन में?

सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से करीब दो किलोमीटर दूर यात्रियों ने लंबी लाइन लगाई थी। स्टेशन परिसर में और परिसर के बाहर तक लाइन लगी हुई थी। सभी यात्री चढ़ने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के परिसर में और बाहर अंधेरे में भी खड़े होने के लिए तैयार थे। रविवार को ट्रैवल करने के लिए शनिवार से ही लाइन में लगे खड़े हुए थे।

रेल मंत्री ने लिया राजधानी के स्टेशन का जायजा

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गए। उन्होंने भीड़ का जायजा लिया और नियंत्रण की तैयारियों को भी अच्छे से देखा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि, आज पीक रश का दिन है, स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र और अलग से टिकटिंग काउंटर का भी इंतजाम है।

रेल मंत्री ने क्या कहा?

रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने न्यूज चैनल से बात करते हुए आगे बताया कि, शनिवार को करीब 1 लाख 75 हजार यात्री स्टेशन पर थे, जिसमें से 75 हजार नॉन-रिजर्व यात्री थे। त्योहारों के समय भीड़ को संभालने के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जिससे यात्रियों को अच्छे से सुविधा मिले और वे आराम से अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएं। उन्होंने ये भी कहा कि, सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक खबरें फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन स्टेशंस पर भारी भीड़

शनिवार को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसके अलावा, झांसी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन भी भरी हुई थी और झांसी स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखने को मिली है। किसी को भी परेशानी ना हो इसलिए सभी जगह सुरक्षा की पुख्ता तैयारी कर ली गई है।

Created On :   19 Oct 2025 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story