Brahmos Missile: लखनऊ में आत्मनिर्भर भारत का लिखा गया नया अध्याय, ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ में आत्मनिर्भर भारत का लिखा गया नया अध्याय, ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत का एक नया अध्याय लिखा गया है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड की लखनऊ इकाई में उत्पादित सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई है। भारत माता की जय’ के नारों के बीच जब मिसाइलों का पहला जत्था रवाना हुआ तो समारोह गर्व, गौरव और देशभक्ति से गूंज उठा। इसी आयोजन को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, ब्रह्मोस सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने साथी देशों की रक्षा करने में सक्षम हथियार साबित होगा।

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' संकल्प को साकार करने का यह क्षण प्रफुल्लित करने वाला है।' उन्होंने आगे कहा कि, ये मिसाइल सिर्फ भारत की सुरक्षा ही नहीं बल्कि देश के अपने साथी देशों को भी सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगी। आगे कहा कि, 'ब्रह्मोस के माध्यम से भारत अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ मित्र राष्ट्रों की सुरक्षा जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

2018 के पहले इंवेस्टर्स समिट का किया जिक्र

सीएम योगी ने साल 2018 के पहले इंवेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए कहा कि लखनऊ में ही प्रधानमंत्री ने दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की घोषणा की थी, जिसमें से एक उत्तर प्रदेश को मिला। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट के 6 नोड्स में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस, झांसी में भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और अमेठी में एके-203 जैसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। अब तक 2,500 एकड़ से अधिक लैंड इन 6 नोड्स में उपलब्ध कराई गई है, जिससे 15,000 से अधिक नौजवानों को नौकरियां मिली हैं।

ब्रह्मोस केंद्र में कई युवा कर रहे हैं काम

सीएम योगी ने आगे कहा कि ब्रह्मोस केंद्र में आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा काम कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा और रोजगार दोनों की पूर्ति कर रहे हैं। यह आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। राज्य सरकार आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित कर रही है, जिससे डिफेंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह लखनऊ की भूमि अब राष्ट्र रक्षा, उद्योग, रोजगार और विकास के चारों आयामों को एक साथ साध रही है। यही उत्तर प्रदेश के बदलते चेहरे और आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।

Created On :   18 Oct 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story