गुजरात के समीप कॉम्पलेक्स में टला बड़ा हादसा!: 4 अस्पताल और कई दुकानें में फैली आग, नवजात बच्चों को चादर में ढककर किया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भावनगर स्थित समीप कॉम्प्लेक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान आग लगने से 4 अस्पताल और कई दुकानों में आग फैल गई। दरअसल, आग फैलने की शुरुआत बिल्डिंग के बेसमेंट से हुई। इसके बाद देखते ही देखते आग फर्स्ट प्लोर पर स्थित अस्पताल के पास पहुंच गई। इसके बाद लोग अस्पताल की खिड़की तोड़कर नवजातों को चादर में लपेटकर बाहर निकालने लगे।
यह भी पढ़े -तिरुवीर और ऐश्वर्या राजेश की अपकमिंग फिल्म के टाइटल से उठा पर्दा, मेकर्स बोले- 'इसमें होगा इमोशंस का तूफान'
भावनगर स्थित कॉम्प्लेक्स में लगी आग
इस घटना के बाद दूसरे असप्ताल से मरीजों को बाहर निकाला गया। प्रशासन के अनुसार, घटना के दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। बिल्डिंग से धुआं फैलने की वजह से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पतला लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े -भारत को एआई में तेजी से आगे बढ़ना होगा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और इंडिया एआई मिशन के अभिषेक सिंह
अस्पताल से नवजात बच्चों को किया रेस्क्यू
इस घटना के बारे में फायर अधिकारी प्रद्युमन सिंह ने बताया कि अब तक 19 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए 5 फायर फाइटर और 50 से अधिक कर्मचारी जुटे थे। बिल्डिंग स्थित अस्पताल में से नवजात बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया। नवजातों को चादर में लपेटकर ड्रिप के साथ रेस्क्यू किया गया।
इस बारे में नगर निगम कमिश्नर एन.वीं मीना ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर जमा कचरे में लगी थी, जिसका धुआं अस्पतालों में पहुंच गया। फिलहाल आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Created On :   3 Dec 2025 4:37 PM IST












