Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, AQI 400 पार, जानें कहां हवा की गुणवत्ता सबसे खराब?

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, AQI 400 पार, जानें कहां हवा की गुणवत्ता सबसे खराब?
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है जिसने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को एक दिन वायु प्रदूषण से राहत मिलने के बाद दोबारा हवा की गुणवत्ता खराब होनी शुरू हो गई है। बुधवार को कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। गाजियाबाद के कई इलाकों में भी कुछ ऐसी ही हालत है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को साफ हवा में सांस लेना नसीब नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे मरीजों की संख्या में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है।

अक्षरधाम में एक्यूआई 400 पार

अक्षरधाम इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 405 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

कहां कितना एक्यूआई?

चांदनी चौक- 430

विवेक विहार- 410

आनंद विहार- 405

और वजीरपुर- 402

आरके पुरम- 418

रोहिणी- 418

इंडिया गेट और कर्तव्य पथ- 356

Created On :   3 Dec 2025 9:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story