12 Naxalites killed in Bijapur: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद
देश में अपनी आखिरी सांसे गिन रहे नक्सलवाद को सुरक्षाबलों ने आज फिर एक बड़ा झटका दिया है। जवानों ने छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। देश में अपनी आखिरी सांसे गिन रहे नक्सलवाद को सुरक्षाबलों ने आज फिर एक बड़ा झटका दिया है। जवानों ने छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदराजन पी. ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के फायरिंग में डीआरजी के तीन जवान भी शहीद हुए हैं। जिनके नाम हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे है। उन्होंने कहा कि गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक संयुक्त अभियान था। DRG, STF, COBRA और CRPF के जवान बुधवार सुबह से बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर तलाशी अभियान पर थे। इस दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में 12 नक्सली ढेर हो गए।

एसपी जितेंद्र कुमार ने आगे बताया कि नक्सलियों के शवों के पास से जवानों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। इलाके को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बैकअप पार्टी को मौके पर रवाना किया जा रहा है। ऑपरेशन कंप्लीट होने के बाद पूरी जानकारी शेयर की जाएगी।

उधर, मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

बता दें कि राज्य में चार दिन पहले डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई थी जिसमें पीएम मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल समेत कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इस अहम बैठक में नक्सलवाद के जड़ से खात्मे को लेकर रणनीति बनी थी। इसी बैठक के नतीजे इन एनकाउंटर्स में दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   3 Dec 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story