Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा माओवादी सरेंडर, 208 नक्सलियों ने छोड़े हथियार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा माओवाद सरेंडर, 208 नक्सलियों ने छोड़ हथियार
208 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि नक्सली संगठनों ने बस्तर के लिए जिस तरह की अपील की है, और हम लगातार कर रहे हैं, उससे युवाओं को गुमराह किया जा रहा था कि वे बस्तर के लोगों के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन उन्हें एहसास हो गया है कि वे लोगों के लिए नहीं लड़ रहे थे; वे उन्हें नुकसान पहुंचा रहे थे। इतने सालों में बस्तर का विकास नहीं हुआ। अब, अगर वे सब मिलकर योगदान दें, तो बस्तर तरक्की करेगा। बात सिर्फ रणनीति की नहीं है, अब बुनियाद ही खत्म हो गई है।
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh | On surrender of 208 Naxalites, Chhattisgarh DGP Arun Deo Gautam says, "The kind of appeal that Naxalite organisations have made for Bastar, and we have been doing it consistently, is that the youth were being misled that they were fighting for… https://t.co/UqC2tDnbaW pic.twitter.com/vOQgWRIi8j
— ANI (@ANI) October 17, 2025
यह भी पढ़े -अपने आप में ऐतिहासिक समृद्धि समेटे हुए लौरिया विधानसभा सीट पर परिसीमन से पहले था कांग्रेस का दबदबा , दो बार से जीत रही है बीजेपी
Created On :   17 Oct 2025 1:41 PM IST