Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की पिक्चर भी हो रही है साफ? जेडीयू नेता का बड़ा दावा आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खास लोगों में से एक जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, बीजेपी के सभी नेता एक ही स्वर में घोषणा कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा। चुनाव के बाद वे मुख्यमंत्री बनेंगे और ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के साथ उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी भी रहेगी। सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी।
विपक्षियों का दावा
एक तरफ केसी त्यागी का बयान आया है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे तो दूसरी तरफ विपक्षी भी दल भी ये दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे। विपक्षियों के कई नेताओं ने ये कहा है कि, बीजेपी अब नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देगी।
यह भी पढ़े -उल्टा स्वास्तिक बनाने वाले भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं ऊन महालक्ष्मी, दिवाली पर होती है विशेष पूजा
क्या बोले केसी त्यागी?
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया, जिस पर केसी त्यागी ने जवाब देते हुए कहा है कि, उपेंद्र कुशवाहा खुद ही कह रहे हैं कि अब सब कुछ सही हो गया है। जब उनकी मुलाकात अमित शाह से हुई थी तो उसके बाद जब वो बाहर निकले तो उन्होंने खुद ही अपने मुंह से कहा है कि, मैं नाराज नहीं हूं। बता दें, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र सिंह की नाराज होने की खबरें सामने आई थीं। सीट शेयरिंग में कुछ सीटें चिराग पासवान के पास चली गई थीं इसलिए उनकी नाराजगी की खबरें सामने आई थीं लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है।
कितने सीटों पर जेडीयू लड़ेगी चुनाव?
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर ही जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बीजेपी भी इस बार बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू और बीजेपी इस बार 'जुड़वा भाई' के फॉर्मूले के साथ मैदान में उतरने वाली है।
Created On :   16 Oct 2025 5:07 PM IST