बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जानिए नरकटियागंज विधानसभा सीट का सियासी सफर, बीजेपी के गढ़ में सेंध लगानी चाहती है कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में नरकटियागंज विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले के अंतर्गत आती है। यह वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में आती है। 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई नरकटियागंज विधानसभा सीट पर अब तक चार चुनाव हुआ है। बीजेपी ने इनमें से तीन चुनावों में जीत दर्ज की है।
नरकियागंज नाम का ओरिजिन नरकिया शब्द से हुआ है। घने नरकट वाले दलदल इलाके हुई, नरकट एक प्रकार की घास है। इस विधानसभा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि, लघु व्यापार है, यहां के लोग बेरोजगारी के चलते पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूर बनकर जाते है।
2020 में बीजेपी ने रश्मि वर्मा , 2015 में कांग्रेस की विनय वर्मा, 2010 में बीजेपी के सतीशचंद्र दुबे, 2005 और 2000 में बीजेपी के चंद्र मोहन राय निर्वाचित हुए। 2015 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो 2000,2005 और 2010 में बीजेपी लगातार तीन बार जीती, उसके बाद 2015 में कांग्रेस फिर 2020 में बीजेपी ने सीट अपने खाते में की, अब देखना है कि सीट पर कौन बाजी मारता है।
नरकटियागंज में मुस्लिम मतदातओं की आबादी 30 फीसदी है। वैसे यहां मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में होते है। लेकिन बीजेपी की लगातार जीत ये बताती है कि मुस्लिम वोट बिखर जाता है। मुस्लिम वोटर्स का वोटिंग पैटर्न और परिवर्तन चुनाव को दिलचस्प बना सकता है।
Created On :   16 Oct 2025 1:58 PM IST