बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस का गढ़ रक्सौल अब बन गया है बीजेपी का अभेद किला, बीजेपी ने तोड़ा यहां मिथक

कांग्रेस का गढ़ रक्सौल अब बन गया है बीजेपी का अभेद किला, बीजेपी ने तोड़ा यहां मिथक
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ से बीजेपी के अभेद किले के रूप में तब्दील हो रहा है। कांग्रेस ने 1952 से लेकर 1985 तक 9 में से 8 चुनाव जीते है। 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की थी। 1990 और 1995 में जनता दल ने चुनाव जीता। 2000 से बीजेपी ने अब तक 6 बार जीत हासिल की है। रक्सौल में बीजेपी की लगातार जीत , इलाके में उसकी मजबूत पकड़ को बताती है।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में रक्सौल विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में आती है,रक्सौल विधानसभा सीट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है, यहां भारत और नेपाल दोनों देशों के रूपए स्वीकार है और चलन में भी है। रक्सौल भारत-नेपाल के बीच माल और लोगों की आवाजाही का प्रवेश द्वार है। पहले रक्सौल को फलेजरगंज कहा जाता था। रक्सौल से भारत और नेपाल के बीच आयात निर्यात होता है।

रक्सौल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ से बीजेपी के अभेद किले के रूप में तब्दील हो रहा है। कांग्रेस ने 1952 से लेकर 1985 तक 9 में से 8 चुनाव जीते है। 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की थी। 1990 और 1995 में जनता दल ने चुनाव जीता। 2000 से बीजेपी ने अब तक 6 बार जीत हासिल की है। रक्सौल में बीजेपी की लगातार जीत , इलाके में उसकी मजबूत पकड़ को बताती है।

रक्सौल में 87 फीसदी ग्रामीण जबकि 13 फीसदी शहरी वोटर्स है। बीजेपी ने यहां चुनाव जीकर शहरी पार्टी होने का मिथक तोड़ा है। 1990 और 1995 के विधानसभा चुनाव में जेडी के राज नंदन राय ने चुनाव जीता था, उसके बाद से यानी 2000 से लेकर 2015 तक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ अजय कुमार सिंह ने चुनाव जीता था। उसके बाद 2020 के चुनाव में बीजेपी के प्रमोद सिन्हा ने यहां से जीत हासिल की थी। बीजेपी लगातार 5 बार यहां से जीत चुकी है। रक्सौल विधानसभा सीट को बीजेपी का अभेद किला माना जा रहा है।


Created On :   16 Oct 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story