बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नौतन विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण सीट का चुनावी इतिहास

नौतन विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण सीट का चुनावी इतिहास
नौतन विधानसभा सीट से 2020 और 2015 में बीजेपी से नारायण प्रसाद, 2010 में जेडीयू के मनोरमा प्रसाद, 2005 में जेडीयू से प्रदीप सिंह और 2000 में कांग्रेस से विश्व मोहन शर्मा ने चुनाव जीता ।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में नौतन विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले के अंतर्गत आती है। 1967 में अस्तित्व में आई नौतन विधानसभा सामान्य सीट है, क्षेत्र में शहरी मतदाताओं की संख्या करीब डेढ़ फीसदी है, विधानसभा सीट ग्रामीण मतदाताओं का बोलबाला है। ग्रामीण वोटर्स ही चुनाव में हार जीत तय करते है।

नौतन के शुरुआती सियासी सफर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में रही कांग्रेस ने यहां से चार बार चुनाव जीता है, 1967 से 1977 तक कांग्रेस के केदार पांडे, जबकि 1980 और 1985 में उनकी पत्नी कमला पांडने चुनाव जीता। केदार पांडे बिहार के सीएम भी बने थे। जेडीय ने चार बार , बीजेपी दो बार , सीपीआई, बसपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एक एक बार चुनाव जीता है। 2009 के उपचुनाव में बीएसपी उम्मीदवार ने चुनाव जीता था।

यहां एससी मतदाता करीब 13 फीसदी, मुस्लिम मतदाता 17 फीसदी है। नौतन की अर्थव्यस्था कृषि आधारित है। औद्योगिक रूप से क्षेत्र पिछड़ा हुआ है, बेरोजगारी के चलते लोग यहां से दूसरी जगह जाते है। गंडक नदी से आने वाली बाढ़ क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाती है।

नौतन विधानसभा सीट से 2020 और 2015 में बीजेपी से नारायण प्रसाद, 2010 में जेडीयू के मनोरमा प्रसाद, 2005 में जेडीयू से प्रदीप सिंह और 2000 में कांग्रेस से विश्व मोहन शर्मा ने चुनाव जीता ।

Created On :   16 Oct 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story