बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 2000 विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी ने चखा स्वाद बरकरार रखा , जानिए कैसे चनपटिया बना बीजेपी गढ़?

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में चनपटिया विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले में आती है। चनपटिया विधानसभा सीट सामान्य सीट है। गंडक नदी यहां की जीवनरेखा है। यहां की जमीन समतल होने के साथ साथ अधिक उपजाऊ है। गंडक नदीं से आने वाली बाढ़ यहां हर साल तबाही मचाती है। विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण मतदाताओं का बहुल है। यहां केवल 6 फीसदी शहरी वोटर्स है। चनपटिया में करीब 14 फीसदी एससी, 22 फीसदी मुस्लिम मतदाता है, जो निर्णायक भूमिका में होते है।
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उमाकंत सिंह, 2015 में बीजेपी के प्रकाश राय ,2010 में बीजेपी के चंद्र मोहन राय, 2005 में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे, 2000 में बीजेपी के कृष्णा कुमार मिश्रा ने चुनाव जीता। यहां लगातार 5 बार बीजेपी चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है, ये बीजेपी का गढ़ बन गया है,
चनपटिया में 16 विधानसभा चुनाव हैं। 1957 से 1972 तक कांग्रेस ने 4 बार जीत दर्ज की। इसके बाद वाम दलों का दबदबा रहा, सीपीआई ने 1980, 1985 और 1995 में जीत हासिल की। 1972 में समाजवादी दल, 1977 में जनता पार्टी और 1990 में जनता दल ने एक-एक बार जीत दर्ज की. लेकिन 2000 के बाद से बीजेपी ने चनपटिया को अपना गढ़ बना लिया है, बीजेपी ने लगातार 5 चुनावों में जीत हासिल की। विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति है।
Created On :   16 Oct 2025 1:51 PM IST