बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'तेजस्वी यादव राजनीति के 'लालबाबूआ' साबित हैं', RJD नेता के नामांकन पर नीरज कुमार का निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के नामांकन पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार (16 अक्टूबर) को मीडिया से बात की और तेजस्वी यादव को राजनीति के 'लालबाबूआ' साबित करार दिया। इसके अलावा JDU नेता ने यह भी बताया कि अलग-अलग राज्यों के सीएम नामांकन समारोह में शामिल होने के लिए बिहार आ रहे हैं।
यह भी पढ़े -महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस के बीच, कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की जारी हुई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिल सकता है मौका?
तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नामांकन दाखिल करने पर नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति के 'लालबाबूआ' साबित हुए हैं। आप महागठबंधन के नेता हैं और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं, लेकिन हालात ऐसे हैं कि आपको स्वतंत्र रूप से नामांकन दाखिल करते समय भी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। आपके गठबंधन के घटक दलों के नेता कहां हैं?
दूसरे राज्यों के सीएम आ रहे हैं बिहार
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे राज्यों के नेता और मुख्यमंत्री भी यहां आ रहे हैं। बिहार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी नामांकन समारोह में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े -CEC की बैठक के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं का हंगामा, राहुल गांधी से टिकट न मिलने को लेकर जताई नाराजागी
आरडेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवाक (15 अक्टूबर) को राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने लिखा था कि-
यह नामांकन निम्न उद्देश्यों के लिए है-
प्रत्येक परिवार को सरकारी नौकरी प्रदान करना
बेरोज़गारी समाप्त करना
प्रत्येक घर में शांति, समृद्धि और खुशहाली सुनिश्चित करना
महंगाई कम करना और पांच सौ रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराना।
दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा और पेंशन में वृद्धि
बिहार में उद्योग स्थापित करना
यह सुनिश्चित करना कि बिहार की प्रत्येक महिला को 2500 रुपये मासिक मिलें
बिहार के प्रत्येक घर को दो सौ यूनिट मुफ़्त बिजली प्रदान करना।
बिहार के बच्चों का अच्छे स्मार्ट स्कूलों में नामांकन
प्रत्येक मरीज़ का अच्छे अस्पतालों में नामांकन
माँ (आवास, भोजन, आय) योजना में नामांकन
बिहार की प्रत्येक बेटी का बेटी योजना में नामांकन
बिहार को अपराध और अन्याय से मुक्ति
बिहार में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में वृद्धि
यह भी पढ़े -बिहार में NDA की सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, बीजेपी-जेडीयू समेत अन्य दल इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
Created On :   16 Oct 2025 1:46 PM IST