UP Politics: बसपा मुखिया मायावती की मीटिंग में क्यों नहीं आए आकाश आनंद? जानें वजह

बसपा मुखिया मायावती की मीटिंग में क्यों नहीं आए आकाश आनंद? जानें वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अहम मीटिंग की। यह बैठक लखनऊ स्थिक कार्यालय में हुई। मीटिंग में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल तो तब बना जब मायावती के भतीजे आकाश आनंद इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए।

बैठक में क्यों नहीं आए आकाश आनंद?

मीटिंग में आकाश आनंद के शामिल ना होने से अटकलों का दौर शुरू हो गया। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं और बिहार दौरे पर हैं।

यूपी आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू?

सियासी गलियारों में ऐसी खबरें हैं कि मायावती ने यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई है। इस मीटिंग में प्रदेश के सीनियर बसपा नेता, जिला अध्यक्ष, समन्वयक और अन्य प्रमुख पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।

Created On :   16 Oct 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story