गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर: CM भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा, जानें कब होगा नए मंत्रिमंडल का विस्तार

CM भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा, जानें कब होगा नए मंत्रिमंडल का विस्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की सत्ताधारी भाजपा सरकार में गुरुवार को बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। भाजपा सरकार में शामिल सभी 16 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले भाजपा मंत्रिमंडल की मीटिंग हुई थी। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं सौंपा है।

गुजरात सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों अपने-अपने इस्तीफे को राज्यपाल को सौपेंगे। दरअसल, गुजरात में अचानक मंत्रियों के इस्तीफे के पीछे मंत्रिमंडल में विस्तार की प्रक्रिया बताई जा रही है। मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस बाद से सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इन इस्तीफों को विश्वकर्मा को सौंपा गया है। उन्होंने सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए निर्देश जारी किया था।

हैरानी वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से इस्तीफा नहीं मांगा। मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार दोपहर को कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी मंत्रियों को सामूहिक रूप से इस्तीफा देना का फैसला लिया गया था। सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब नए मंत्रिमंडल की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। बता दें, गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार (17 अक्टूबर) को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा।

यह भी पढ़े -देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण

गुजरात सरकार में मंत्रियों की लिस्ट

  1. कनुभाई देसाई – फाइनेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स (पारडी)
  2. बलवंतसिंह राजपूत – इंडस्ट्रीज़, लेबर और एम्प्लॉयमेंट (सिद्धपुर)
  3. ऋषिकेश पटेल – हेल्थ, फैमिली वेलफेयर और हायर एजुकेशन (विसनगर)
  4. राघवजी पटेल – एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज़ (जामनगर रूरल)
  5. कुंवरजीभाई बावलिया – वॉटर सप्लाई और सिविल सप्लाईज़ (जसदन)
  6. भानुबेन बाबरिया – सोशल जस्टिस और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (राजकोट रूरल)
  7. मुलुभाई बेरा – टूरिज्म, फॉरेस्ट और एनवायरनमेंट (खंभालिया)
  8. कुबेर डिंडोर – एजुकेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट (संतरामपुर ST)
  9. नरेश पटेल – गणदेवी
  10. बच्चूभाई खबाद – देवगढ़ बारिया
  11. परषोत्तम सोलंकी – भावनगर रूरल
  12. हर्ष सांघवी – मजूरा
  13. जगदीश विश्वकर्मा – निकोल
  14. मुकेशभाई ज़िनाभाई पटेल – ओलपाड
  15. कुंवाजीभाई हलपति – मांडवी (ST)
  16. भिकुभाई चतुरसिंह परमार – मोडासा

Created On :   16 Oct 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story