Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस अग्निकांड के पीड़ितों को कितना मिला मुआवजा? डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान बस हादसे पर बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार (16 अक्टूब) को मीडिया से इस घटना पर बात की। डिप्टी सीएम ने कहा कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। इसके अलावा जिन परिवार के 3 या ज्यादा सदस्यों की जान गई है उन्हें 25 लाख का मुआवजा दिया गया है। वहीं, घायलों को 2 लाख की सहायता राशि दी गई है।
यह भी पढ़े -महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस के बीच, कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की जारी हुई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिल सकता है मौका?
उपमुख्यमंत्री का दुर्घटना पर बयान
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने जैसलमेर से जोधपुर जाते समय बस में आग लगने की घटना को लेकर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। सरकार इसे लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, जिन परिवारों में तीन या उससे अधिक मौतें हुई हैं उन्हें 25-25 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमारे प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। सभी आरटीओ को वाहनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अवैध रूप से संशोधित वाहन न चलें और ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़े -अपने आप में ऐतिहासिक समृद्धि समेटे हुए लौरिया विधानसभा सीट पर परिसीमन से पहले था कांग्रेस का दबदबा , दो बार से जीत रही है बीजेपी
हादसे में 21 लोगों की मौत
जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली यात्री बस में 14 अक्टूबर को आग लगने से भयानक हादसा हो गया। दुर्घटना में 21 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई।
Created On :   16 Oct 2025 3:27 PM IST