India US Relations: 'लालची ट्रंप ने पाकिस्तान से पैसे लेकर भारत से बिगाड़े रिश्ते', अमेरीकी राष्ट्रपति पर पूर्व राजदूत ने लगाए गंभीर आरोप

लालची ट्रंप ने पाकिस्तान से पैसे लेकर भारत से बिगाड़े रिश्ते, अमेरीकी राष्ट्रपति पर पूर्व राजदूत ने लगाए गंभीर आरोप

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गुरुवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ और जापान के पूर्व राजदूत रहम इमैनुएल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. इमैनुएल ने ट्रंप को लालची करार दे दिया। इमैनुएल ने कहा कि ट्रंप ने अहंकार और पाकिस्तान से मिले कुछ पैसों के लिए भारत के साथ रिश्तों को खराब कर लिया।

    इमैनुएल ने ट्रंप पर लगाया आरोप

    इमैनुएल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "चीन के मुकाबले भारत अमेरिका के लिए एक बड़ा रणनीतिक संतुलन बन सकता था। वह मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के साथ-साथ सैन्य सहयोग में भी अमेरिका

    40 साल की रणनीतिक तैयारियों पर पानी फेर दिया।''

    इसके अलावा इमैनुएन ने अमेरिका और भारत के संबंधों के खराब होने के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसे ट्रंप की सबसे बड़ी गलती करार दिया। उन्होंने कहा, "दोनों देशों की लोकतांत्रिक सरकारों ने इस साझेदारी को भरोसे की बुनियाद पर बनाया था, जिसे बर्बाद कर दिया गया।"

    भारत-अमेरिका के रिश्तों में आई खटास

    बता दें, पिछले कुछ महीनों से अमेरिका-भारत के संबंधों में खटास आ गई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही उनकी पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ गई है। इतना ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने ट्रंप से मुलाकात भी की थी। वहीं, दूसरी ओर ट्रंप ने भारत के साथ रिश्ते में दरार पैदा कर दी। उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

    Created On :   16 Oct 2025 4:38 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story